जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Incentive for Direct Sowing of Paddy : हलका करतारपुर से विधायक बलकार सिंह ने आज किसानों को धरती निचले पानी को बचाने के लिए धान की सीधी बिजाई के लिए उत्साहित करते उनको पंजाब सरकार की तरफ से डी.एस.आर. तकनीक अपनाने वाले किसानों के लिए घोषित 1500 रुपए प्रति एकड़ सहायता राशि का लाभ लेने का न्योता दिया। आज यहाँ गाँव लल्लियां कलाँ में डी.एस.आर. तकनीक के द्वारा धान के प्रदर्शनी प्लांट की बिजाई मौके किसानों को संबोधन करते विधायक बलकार सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से धान की सीधी बिजाई वाली तकनीक अपनाने वाले किसानों को 1500 रुपए प्रति एकड़ सहायता राशि देने का प्रशंसनीय फ़ैसला किया गया है, जिसके साथ जहाँ किसानों को वित्तीय मदद मिलेगी वहीं धान की सीधी बिजाई नीचे क्षेत्रफल में भी विस्तार होगा, जिससे धरती निचले पानी की बचत होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से धरती निचला पानी बचाने के लिए ठोस प्रयास करें साथ-साथ फ़सली विभिन्नता के लिए भी संजीदा यत्न किए जा रहे है।
Ex Congress Ministers Join BJP – कांग्रेस को बड़ा झटका, अमित शाह ने 4 पूर्व कांग्रेसी मंत्री भाजपा में किए शामिल
विधायक ने कहा कि धरती निचले पानी के गिरते जा रहे स्तर की गंभीरता को समझते अधिक से अधिक क्षेत्रफल में धान की सीधी बिजाई करना समय की बडी ज़रूरत बन गई है। उन्होंने कहा कि धान की सीधी बिजाई करने के साथ जहाँ धरती निचला पानी बचाया जा सकता है वहीं किसानों की मेहनत और मज़दूरी पर लागत भी कम आती है। उन्होंने कहा कि खेती माहिरों अनुसार एक किलो चावल पैदा करने के लिए तकरीबन 3700 लीटर पानी का उपभोग होता है जबकि धान की सीधी बिजाई करने के साथ 20 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है। कृषि और किसान भलाई विभाग की तरफ से इस विधि को किसानों के खेतों तक पहुँचाने के लिए किये जा रहे प्रयास की प्रशंसा करते विधायक ने किसानों से अपील करते कहा कि धान की फ़सल बीजने वाले प्रत्येक किसान को चाहिए कि वह अपने धान नीचे बीजे जाते कुल क्षेत्रफल का एक तिहाई हिस्सा सीधी बिजाई वाली तकनीक नीचे ले कर आए।
Incentive for Direct Sowing of Paddy : इस मौके मुख्य कृषि अध़िकारी डा. सुरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार के आदेश अनुसार विभाग की तरफ से जिले के हर गाँव में पहुँच करते हुए किसानों को धान की सीधी बिजाई के लिए जागरूक किया जा रहा है। जहाँ नुक्कड़ बैठकों और धार्मिक स्थानों के द्वारा अनाऊंसमैंटें कर किसानों को डी.एस.आर तकनीक और इसको अपनाने पर मिलने वाली सहायता राशि के बारे अवगत करवाया जा रहा है वहीं इस विधि में कामयाबी हासिल करने वाले किसानों की सफलता की कहानियाँ भी सोशल मीडिया के द्वारा किसानों के साथ सांझी की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि कृषि आधिकारियों और कर्मचारियों की तरफ से इस सीजन दौरान धान की सीधी बिजाई कर चुके लगभग 1200 एकड़ क्षेत्रफल के किसानों के नाम सहायता राशि की बाँट के लिए सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं।
सरकार के आदेशों अनुसार विभागीय खेती पसार स्टाफ की तरफ से छुट्टी वाले दिनों में भी काम करते किसानों को प्रेरित किया जा रहा है और धान की सीधी बिजाई कर चुके किसानों के नाम पोर्टल पर अपलोड करवाए जा रहे है। पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के पसार वैज्ञानिक डा. मनिन्दर सिंह ने किसानों को धान की सीधी बिजाई के लिए लक्की सीड ड्रिल के द्वारा बिजाई और नदीननाशक के साथ स्प्रे के बारे जानकारी दी। इस दौरान इलाके के प्रसिद्ध किसान गुरविन्दर सिंह,तेजपाल सिंह,बलकार सिंह, तेजिन्दर सिंह, भुपिन्दर सिंह नंबरदार, गुरजिन्दर सिंह, बलराज सिंह (सभी गाँव लल्लियां कलाँ) और अवतार सिंह और ओंकार सिंह गाँव संमीपुर ने कहा कि वह इस साल ज़रूर माहिरों की सलाह अनुसार कुछ क्षेत्रफल धान की सीधी बिजाई नीचे लाएगे। इस मौके डा.अरुण कोहली, ब्लाक जालंधर पश्चिमी अधीन काम कर रहा स्टाफ और डी एस आर के अंतर्गत काम कर रहे नोडल अधिकारी भी मौजूद थे।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------