जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : जालंधर के रामनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। तस्वीर में नजर आया की एक बुजुर्ग पिता अपने बेटे की लाश कंधे पर लेकर पैदल चला जा रहा है। पिता के पास लाश को किसी साधन से ले जाने के लिए रुपये नहीं थे और न ही उन्हें शव वाहन मिला। बुजुर्ग पिता ने बेटे की लाश को अपने कंधे पर रखा और पैदल ही चल दिया। बुजुर्ग कंधे पर शव रखकर चल रहा है और उसके पीछे एक और बच्चा चल रहा है। बुजुर्ग के कंधे से शव सरकता है तो पीछे चल रहा बच्चा बार-बार शव को संभालकर वापस कंधे की ओर खिसका देता है। जहां 500 से ज्यादा अस्पताल हैं और 100 से ज्यादा ऐंबुलेंस का दावा किया जाता है।
पूरे देश से अस्पतालों से लेकर श्मशान और कब्रिस्तान तक लाशें ही लाशें बिछी नजर आईं। कई लोग अपनों की लाशें लावारिश छोड़ गए तो कोई अकेले ही लाश उठाकर अपनों का क्रियाकर्म करते नजर आए।
कई एनजीओ और सोशल वर्कर मदद कर रहे हैं मरीजों से लेकर शवों को लाने-ले जाने के लिए फ्री व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन इस पिता को किसी ने सहारा नहीं दिया। रास्ते में उन्हें सैकड़ों लोगों ने देखा। लोग कार से और अन्य वाहनों से वहां से निकल रहे थे लेकिन किसी ने भी उनकी मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------