पश्चिम बंगाल (वीकैंड रिपोर्ट) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का आज निधन हो गया। असीम बनर्जी कोरोना से संक्रमित थे और कोलकाता के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पिछले एक महीने से कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के अध्यक्ष डॉ आलोक रॉय ने ये जानकारी दी.
बंगाल में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है. हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं और 100 से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो रही है. छोटे भाई के निधन पर सीएम ममता बनर्जी काफी उदास हैं और इसके साथ ही पूरा परिवार शोक मना रहा है, असीम बनर्जी पिछले कई दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे थे और आज सुबह उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली।
बंगाल में कोविड के एक दिन में सर्वाधिक नए मामले
पश्चिम बंगाल में कल सबसे ज्यादा 20,846 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10 लाख 94 हजार 802 हो गए है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीमारी से 136 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 12,993 हो गई है. हालांकि राज्य में गुरुवार से 19,131 लोग स्वस्थ हुए हैं.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------