- सील की कार्रवाई के बावजूद शहर में खुल रही अवैध इमारतें
- सैटिंग के कारण अवैध इमारतों की सीढ़ियां क्रॉस नहीं करती डिच
जालंधर (प्रदीप वर्मा): Illigal Buildings in Jalandhar : महानगर में अवैध इमारतों का कारोबार न थमा है और न कभी थमेगा। इन अवैध इमारतों पर कार्रवाई के लिए बार-बार बिल्डिंग विभाग सील और डिच चलाने की कार्रवाई करता है लेकिन ये कार्रवाई भी अब बेमानी सी हो गई है। जैसे कि प्रताप बाग में बनी अवैध दुकानों को ही ले लीजिए। इन दुकानों पर हाल ही में सील लगाई गई थी लेकिन अगले ही दिन दुकानदारों को सील को धत्ता बताते हुए दुकानें खोल ली उसके बाद खबर आई कि निगम इन दुकानदारों पर केस दर्ज करने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें : Violations of Rules : बर्ल्टन पार्क में प्रशासन को मुंह चिढ़ा रही पटाखों की दुकानें
अब केस तो तब दर्ज होगा जब ऊपर से प्रैशर नहीं होगा। जब ऊपर से राजनीतिक दबाव नियम तोड़ने वालों के हक में आएगा तो निगम कैसे कार्रवाई करेगा। हां नोटों की गड्डियां भी कई बार प्रैशर को हटाने का काम करती हैं। इसी प्रकार लाडोवाली रोड पर एक अवैध कामर्शियल इमारत तैयार हो रही है जिस की सीढ़ियों पर हाल ही में डिच चलाने का ड्रामा रचा गया। सिर्फ सीढ़ियों पर कार्रवाई चलाकर निगम की डिच चलती बनी।
Illigal Buildings in Jalandhar : अगले ही दिन इमारत फिर बननी शुरू हो गई। अब अगर अवैध कालोनियों की बात करें तो सारा शहर अवैध कालोनियों से भर गया है और हर कालोनाइजर ने निगम और पुडा में सैटिंग कर रखी है। इस लिए यहां डिच तो चलती है पर पक्के तौर परकार्यवाही नहीं होती।
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------