जालंधर (प्रदीप वर्मा) : Illegal occupation of Govt Land : शहर में यूं तो कई सारे अवैध निर्माण होते रहते हैं और नगर निगम के अधिकारी कबूतरों की तरह आंखें बंद कर के सोते रहते हैं। लेकिन कई बार स्थिति इतनी खराब होती है कि नगर निगम के भ्रष्टाचार की पोल ही खुल जाती है।
दिवाली के आस-पास लगने वाली दुकानों के लिए बर्ल्टन पार्क में पटाखों की दुकानें लगाने के लिए ज़मीन ठेके पर दी जाती है और निगम उसके लिए जिसका ड्रॉ निकालता है उससे किराया वसूलता है। इस साल ये ड्रॉ 30 अक्तूबर को निकलना है और इसके लिेए 21 से 25 अक्तूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। पर बर्ल्टन पार्क में एक महानुभाव ने पहले ही ज़मीन पर कब्जा करके अपने बूथ बना दिए हैं जैसे इन जनाब को पहले ही पता हो कि कुछ भी हो जाए ड्रॉ तो इनका ही निकलेगा।
Illegal occupation of Govt Land : चलिए पता भी हो लेकिन इनको सरकारी ज़मीन पर कब्जा करने का अधिकार किसने दे दिया। ऊपर से निगम के अधिकारी भी इतने फिसड्डी हैं रेहड़ी फड़ी वालों का तो सामान उठा लेते हैं पर इस अवैध कब्जे पर कार्रवाई करने की हिम्मत लगता है किसी अधिकारी में नहीं है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------