जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Illegal construction in Jalandhar शहर में अवैध निर्माणों का बाढ़ सी आ गई है हर तरफ कंकरीट के अवैध जंगल पांव पसार रहे हैं और निगम मजे से कुंभकर्णी नींद सो रहा है या युं कहे सब कुछ सैटिंग से हो रहा है। शहर में नगर निगम के अधिकारी कौन सी कारगुजारी को अंजाम दे रहे हैं ये शायद उनके अलावा कोई नहीं जानता।
विभिन्न ईलाकों में नगर निगम के राजस्व को लाखों का चूना लगा ईमारतों के निर्माण का काम जारी है और अगर इस बारे में किसी निगम अधिकारी से पूछ लो तो रटा रटाया जबाव मिलता है कि मेरी नॉलेज में नहीं है मै मौका देख के बताऊंगा। कोई इन अधिकारीयों से पूछे कि क्या सरकार इनको तंख्वाह सिर्फ ऐसी के नीचे बैठने की देती है क्या इनको फील्ड में जाने का कोई हुक्म नहीं है या फिर ये सिर्फ अपनी कमाई के लिए ही फील्ड में निकलते हैं।
Illegal construction in Jalandhar
लैदर काम्प्लेक्स में हो रहे हैं कई अवैध निर्माण !
Illegal construction in Jalandhar आज हम आपको बता रहे हैं शहर के वैस्ट इलाके के कुछ अवैध निर्माण। वैस्ट में लैदर कॉंपलैक्स में घुसते ही मेन सड़क पर ही जो निर्माण नज़र आता है वह किसी एसके धर्म कांटे पर हो रहा है। जिसके बारे में निगम अधिकारीयों को तो शायद अभी तक नहीं पता चला जबकि निर्माण काफी हद तक हो चुका है इस निर्माण के बाबत शैली टक्कर नामक महिला द्वारा शिकायत भी की गई है पर इस शिकायात पर निगम द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई न ही अभी तक इस शिकायतकर्ता को निगम की ओर से कोई रिप्लाई आया है। जिससे ये साफ जाहिर होता है कि इस निर्माण पर निगम पूरी तरह मेहरबान है।
इसके अलावा लैदर कॉम्लैक्स में बन रही दुकाने भी मानो निगम अधिकारीयों को मुह चिड़ा रही हों। वैस्ट हल्के के दर्जनो निर्माण निगमाधिकारीयों की कार्य कुशलता को ब्यान कर रहे हैं। हमारे जागरुक पाठक ने तो निगम को शिकायत करके अपना फर्ज अदा कर दिया पर निगम अधिकारी शायद अभी तक मालिकों से वफादारी निभाने में व्यस्त लगते हैं।
आपको बता दें की वीकैंड रिपोर्ट पहले भी ऐसे खुलासे कर चुका है और हमारा यह अभियान निरंतर जारी है। बहरहाल अब देखना ये होगा कि इस खबर के बाद भी निगम अधिकारी जागते हैं या हमें भी अभी और प्रयास करने होंगें।
यह भी पढ़ें : Illegal Constructions in Jalandhar – जब एटीपी और इंस्पेक्टर मेहरबान…तब कौन रोक पाएगा अवैध निर्माण
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------