जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि कोरोना से लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सख्ती और बढ़ाई जाएगी। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए मास्क पहनने व नाइट कर्फ्यू लागू करने को लेकर कमिश्नरेट पुलिस सख्त होने लगी है। सोमवार को पुलिस ने 19 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो नाइट कर्फ्यू में घूम रहे थे या फिर उन्होंने दुकान खोली हुई थी। इसके अलावा कुछ लोग बिना मास्क के जा रहे थे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। बस्ती बावा खेल के ASI रूपलाल की टीम ने चौधरी करियाना स्टोर के पास मोहल्ला कबीर विहार में रहने वाले अरूण को गिरफ्तार किया। वह रात 10.35 बजे गौतम नगर पेट्रोल पंप वाली गली में घूम रहा था।
कर्फ्यू के उल्लंघन व कोरोना की सावधानी न रखने के आरोप में गिरफ्तार
भार्गव कैंप पुलिस के ASI मोहन लाल ने भगत बुड्ढा मल ग्राउंड के नजदीक से विजय कुमार को रात 1.30 बजे गिरफ्तार किया। वह भार्गव कैंप का रहने वाला है। पुलिस पार्टी को देख उसने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर लिया। थाना डिवीजन एक पुलिस ने सूरानुस्सी मार्केट से एक हेयर ड्रेसर लवप्रीत को बिना मास्क काम करते देखा। पुलिस ने रात 9.50 बजे दुकान खोल नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन व कोरोना की सावधानी न रखने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया।
थाना डिवीजन 2 की पुलिस ने रात 12.50 बजे स्कूटी पर आ रहे रोज पार्क के रहने वाले सुपन खुराना को गिरफ्तार कर लिया। वह नाइट कर्फ्यू में घूमने का कोई संतुष्टिजनक उत्तर नहीं दे सका। उसके पास कोई कर्फ्यू पास भी नहीं था। थाना डिवीजन 3 की पुलिस ने रात 10.35 बजे घर से बाहर घूम रहे मुहम्मद तसलीम निवासी गुरुद्वारे वाली गली डेयरी वाले मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया। उसने कोई मास्क भी नहीं पहना था। इसके अलावा रात 11.10 बजे प्रताप बाग से मंडी रोड स्थित ब्रह्म नगर के कन्हैया चौधरी व SD कॉलेज मोहल्ला गोबिंदगढ़ के शंकर महतो को गिरफ्तार किया।
BMC चौक और चुनमुन चौक से बिना मास्क के आ रहे लोग
भगत सिंह चौक से लाडोवाली की राजू बटरा वाली गली के बिक्रम को गिरफ्तार किया गया। वह रात 9.40 बजे बिना मास्क के घूम रहा था। थाना 5 की पुलिस ने उजाला नगर में चोपड़ा कॉलोनी की गली 2 में रहने वाले राजेश को गिरफ्तार किया। वह रात 1.30 बजे अड्डा बस्ती शेख से पैदल आ रहा था। इसके अलावा अड्डा बस्ती गुजां से रात 9.40 बजे बस्ती गुजां के रोहित दुआ को बिना मास्क लगाए नाइट कर्फ्यू के दौरान गिरफ्तार किया गया।थाना 6 की पुलिस ने BMC चौक से बिना मास्क के आ रहे तारा चंद कॉलोनी नजदीक चिंतपूर्णी मंदिर गढ़ा के विनोद कुमार को गिरफ्तार किया। इसके अलावा चुनमुन चौक से बिना मास्क के आ रहे गुरजीत नगर के दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।
दुकानों पर लगाई भीड़
मैनब्रो चौक से सड़क पर पैदल आते हुए सतनाम सिंह निवासी अर्बन एस्टेट फेज वन गढ़ा को गिरफ्तार किया गया। डिवीजन 7 की पुलिस ने रात 9.40 बजे करोल बाग लद्देवाली के हरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया। उसने PPR माल मार्केट के नजदीक अपनी दुकान मीट डॉट फन खोल रखी थी।थाना नई बारादरी पुलिस ने रात 9.30 बजे लाडाेवाली रोड स्थित पंजाबी ढ़ाबा के नजदीक से संत नगर के शिव कुमार व प्रीत नगर लाडोवाली रोड के बावू राम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने मास्क भी नहीं पहना था।
फास्ट फूड की रेहड़ी
रामा मंडी पुलिस ने जोगिंदर नगर रामा मंडी में रहने वाले जफीर आलम उर्फ राजू को गिरफ्तार किया। उसने अन्नपूर्णा ढाबे के नजदीक अपनी फास्ट फूड की रेहड़ी पर काफी भीड़ जमा कर रखी थी और लोगों के ऑर्डर ले रहा था। वहां काफी लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था। थाना डिवीजन 8 की पुलिस ने रात 9 बजे के बाद भी धीर जनरल स्टोर नाम की दुकान खोलकर बैठे भूपिंदर कुमार उर्फ मिंटा को को गिरफ्तार कर लिया। मिंटा कमल पार्क का रहने वाला है और वहीं मोड़ पर उसकी दुकान भी है।रात 9 बजे के बाद मीट की दुकान खोलकर बैठे गदईपुर मेन मार्केट में रहने वाले मोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------