जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती)अजय सरीन जी अध्यक्षता में हंसराज महिला महाविद्यालय के वालंटियर्स ने कोरोना महामारी के खिलाफ लडऩे की शपथ ली। एनएसएस, एनसीसी तथा विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने टीचर इंचार्ज के साथ टीचिंग एवं नॉन टीचिंग सदस्यों ने कोरोना के विरुद्ध जंग करने की शपथ ली। इस अवसर पर बोलते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती)अजय सरीन जी ने कहा कि एचएमवी हमेशा ही कोरोना से मानवीयता को बचाने के लिए वचनबद्ध हैं।
एचएमवी ने कालेज में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर टीका उत्सवभी आयोजित किया। संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर के निरीक्षण में बनी एक वीडियो भी इस अवसर पर रिलीज की गई जिसमें टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया गया है। डीन इनोवेशन एवं रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया नेकहा कि हम सभी को अपनी जिमेदारी समझनी होगी। इस अवसर पर सलोनी शर्मा, उर्वशीमिश्रा, लैफि. सोनिया महेन्दू्र, प्रदीप मेहता, डॉ. राखी मेहता, सविता महेन्द्रू, सुशील कुमार, ज्योतिका मिन्हास, लवलीन कौर, परमिन्द्रसिंह, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता, अल्का, ऋषभधीर, रवि मैनी, राजेश कुमार, विधूवोहरा एवं अरविन्द चंदी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------