एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Workshop on IQ : हंस राज महिला महाविद्यालय की फ्रायडियन साइकोलॉजिकल सोसाइटी की ओर से आईक्यू पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन अतुल मदान व शीनू उपस्थित थे। साईकोलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर भेंट कर व पेंटिंग देकर उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : Students III Position in Quiz Competition : HMV की छात्राओं ने उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत करवाए क्विज मुकाबले में तीसरा स्थान किया प्राप्त
अतुल मदान ने आईक्यू की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि व मूल्यांकन की बात की, मानसिक आयु से सिद्धांत, फील्ड के दिग्गजों का फार्मूला जैसे बाइनेट, सिमोन, वैशलर तथा टोलमैन आदि के फार्मुले पर चर्चा की गई। उन्होंने आईक्यू टैस्टिंग में प्रयोग होने वाले विभिन्न टैस्टों पर और आईक्यू के विभिन्न वर्गो पर भी बात की। शीनू मदान ने आईक्यू को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारणों पर चर्चा की।
Workshop on IQ : इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने आईक्यू के विकास के महत्व पर बात की तथा कहा कि आईक्यू हमारे व्यक्तित्व को प्रभावित करता है तथा हमारे भावनात्मक व सामाजिक विकास में इसका योगदान रहता है। उन्होंने फलिन्न इफेक्ट पर भी बात की। मंच संचालन बीए सेमेस्टर-5 की छात्रा दमनप्रीत कौर ने किया। निहारिका ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर हरप्रीत कौर, श्रुति व वंशिका भी उपस्थित थे।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------