जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): उच्च शिक्षा एवं रोजग़ार में दूरी काम करने के लिए युवा वर्ग को जरुरी स्किल का ज्ञान देना बहुत आवश्यक हो गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हंस राज महिला महाविद्यालय की ओर से मानव संसाधन मंत्रालय की कम्युनिटी कॉलेज स्कीम के अंतर्गत एक वर्षीय स्किल आधारित डिप्लोमा कोर्स करवाए जा रहे हैं। एच.एम.वी में कम्युनिटी कॉलेज 2014 से सफलतापूर्वक चल रहा है। इस स्कीम के अंतर्गत डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मीडिया, डिप्लोमा इन नैनी एंड एल्डर्ली हेल्थ केयर, डिप्लोमा इन आर्गेनिक फार्मिंग, डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी तथा एडवांस डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग के कोर्स करवाए जा रहे है। इस कोर्सेज को लड़कियों के लिए रोजग़ार की सम्भावनाओ को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने जानकारी देते हुए बताया कि इन कोर्सेज का पाठ्यक्रम इंडस्ट्री पार्टनर्स के साथ मिलकर जॉब रोल्स के अनुसार तैयार किया गया है जो कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा पारित है। डॉ. सरीन ने बताया कि प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, इंडस्ट्री विजिट तथा इंटर्नशिप पर अधिक जोर दिया जाता है ताकि इंडस्ट्री और पाठ्यक्रम में कोई अंतर न रहे। छात्राओं को सेक्टर स्किल कौंसिल द्वारा भी परखा जाता है तथा इसकी सर्टिफिकेशन विश्व भर में मान्य है। कम्युनिटी कॉलेज की कोऑर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने कहा कि यह कोर्स स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत चलाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्लस टू पास किसी भी आयु की महिला/लडक़ी मात्र 1000 रुपये महीना की साधारण फीस के साथ इनमें दाखिला ले सकती है। छात्राओं को अपनी अकादमिक अपग्रडेशन का भी अवसर दिया जाता है। डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के पश्चात् वह बी.वाक. द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले सकती है। पिछले वर्षों की छात्राओं ने अपने अनुभव सांझे करते हुए कहा कि नेशनल स्तर के विशेषज्ञों द्वारा उन्हें ट्रेनिंग मुहैया करवाई गई थी। अभिभावकों ने भी संसथान के प्रयासों की प्रशंसा की तथा कहा कि संसथान ने इंडस्ट्री पार्टनर्स के साथ मिलकर बेहतरीन स्किल उपलब्ध करवाया है। पिछले वर्षों की सभी छात्राओं की प्लेसमेंट हो चुकी है।
HMV कम्युनिटी कॉलेज के अंतर्गत करवा रहा स्किल आधारित कोर्स
By Vandna Malhotra2 Mins Read