जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कपूरथला चौक के पास स्थित अल्फा स्कैनिंग सेंटर पर सेहत विभाग (Health department) की टीम ने छापा मारा है। वहां पर डाक्टर की गैर-मौजूदगी में मशीन चालू पाई गई। इसके चलते सेहत विभाग ने पीसीपीएनडीटी कानून के तहत स्कैनिंग सेंटर का फिलहाल लाइसेंस (रजिस्ट्रेशन) सस्पेंड करके मशीन की सील कर दिया है। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. रमन गुप्ता की देखरेख में टीम ने अल्फा स्कैनिंग सेंटर पर दबिश दी। टीम ने वहां देखा कि मशीन चल रही है लेकिन वहां पर वह डाक्टर मौजूद नहीं थे, जिनके नाम पर रजिस्ट्रेशन थी। वहां पर मौजूद स्टाफ ने कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया, जिसके चलते मशीन को सील कर दिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------