जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Gurdass Maan Case Update : डेरा बाबा मुराद शाह में मेले के दौरान सिख गुरु को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पंजाबी गायक Gurdas Maan को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने Gurdas Maan की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। मामले की सुनवाई को देखते हुए पुलिस ने Court Premises और आसपास के रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। ACP Balwinder Iqbal Kahlo की अगुवाई में 2 थानों की पुलिस को कोर्ट परिसर और आसपास के रास्तों पर तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें : Aruna Bhatia Death – अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
इससे पहले मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान सिख संगठनों के Advocate Parminder Singh Dhingra व Ravinder Singh ने कहा था कि Gurdas Maan की बातों से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। Gurdas Maan अगर बाहर रहे तो उससे लोगों की नाराजगी बढ़ सकती है और पंजाब का माहौल खराब हो सकता है। इसलिए उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज किया जाए।
Gurdass Maan Case Update : Gurdas Maan के वकीलों ने तर्क दिया था कि Gurdas Maan ने अज्ञानतावश यह बात कह दी। इसके बाद वह हाथ जोड़कर व कान पकड़कर माफी मांग चुके हैं। 20 अगस्त को जालंधर के नकोदर में डेरा बाबा मुराद शाह में सालाना मेले के दौरान Gurdas Maan ने डेरे के गद्दीनशीन लाडी शाह जी को गुरु अमरदास जी का वंश बताया था। इसका वीडियो सामने आया तो सिख संगठन नाराज हो गए।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------