एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Graduation Ceremony : इनोसेंट हार्ट्स लोहारां के प्री-प्राइमरी स्कूल के इनोकिड्स में स्कॉलर्स के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन बड़े उत्साह से किया गया। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का थीम ‘होम-अवे-फ्रॉम स्कूल’ था। मुख्यातिथि डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद यंग लर्नर्स ने ‘क्लैप योर हैंड्स’, एक्सप्लोरर्स के नन्हे-मुन्नों ने ‘शेक इट, शेक इट’, डिस्कवरर्स; ‘आऊ ऊ ई’ पर अद्भुत अभिनय प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ें : Seminar on Video Broadcasting : HMV के मल्टीमीडिया क्लब ने करवाया वीडियो ब्राडकास्टिंग पर सेमिनार
अभिभावकों को उनके बच्चों द्वारा इनोकिड्स में बिताए पिछले चार वर्षों का सफर दिखाया गया। विद्यालय के नन्हे-मुन्नों ने ‘स्कूल के दिन’ पर अत्यंत सुंदर प्रस्तुति दी। मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। नन्हें बच्चे ग्रेजुएशन समारोह की ड्रेस में थे। डॉ. पलक गुप्ता बौरी ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं। प्रधानाचार्या कुमारी शालू सहगल ने बताया कि यह ग्रेजुएशन सेरेमनी छात्रों के उत्साह को बढ़ाने और उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास करवाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
Graduation Ceremony : इस अवसर पर शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स), राहुल जैन (डायरेक्टर को-ऑर्डीनेटर) उपस्थित थे। नन्हें स्कॉलर्स ने शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपनी शिक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूल चुनने के लिए अपने माता-पिता को भी धन्यवाद दिया। बच्चों ने कोरियोग्राफी के माध्यम से शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों के लिए डी.जे के साथ-साथ गेम्स स्टॉल और फूड स्टॉल की भी व्यवस्था की गई, जहाँ उन्होंने अपने माता-पिता के साथ खूब मस्ती की।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------