जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : Free Plots to Poor People : पंजाब सरकार की तरफ से बेघरो को दी जा रही 5-5 मरले के प्लाट की सुविधा के अंतर्गत ज़िले के योग्य लाभपातरियों को प्लाट देने सम्बन्धित ज़िला जालंधर में प्रशासन की तरफ से बड़े स्तर पर अभियान शुरु कर दिया गया है। आज इस सम्बन्धित डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) श्री जसप्रीत सिंह के इलावा सबंधित आधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में श्री थोरी ने आदेश देते हुए कहा कि 5-5 मरले प्लाट की सुविधा सम्बन्धित शुरु की प्रक्रिया में और तेज़ी लाई जाये, जिससे योग्य लाभपातरी इस सुविधा का लाभ ले सकें।
यह भी पढ़ें : Theft Again in Jalandhar – दो दफ्तरों के टूटे दरवाजे, हजारों की नकदी और लैपटॉप हुआ चोरी
उन्होंने कहा कि अब तक 13306 लाभपातरियों की पहचान की जा चुकी है,जिसमें ब्लाक जालंधर पूर्वी के 2210, जालंधर पश्चिमी के 195, आदमपुर 1174, भोगपुर 1447, नकोदर 714, फिल्लौर 1156, शाहकोट 1017, नूरमहल 2304, रुड़का कलाँ 774, लोहियाँ ख़ास 1980 और ब्लाक मेहतपुर के 335 लाभपातरी शामिल है। उन्होंने एस.डी.एमज़ को आदेश दिए कि 5-5मरले की इस योजना को उचित ढंग के साथ लागू करने के लिए कडे प्रयत्न किये जाए।
Free Plots to Poor People : उन्होंने बी.डी.पी.ओज़ को भी आदेश दिए कि इसमें लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। इस अवसर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) श्री हिमांशु जैन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(जनरल) श्री अमरजीत बैंस,एस.डी.एम जालंधर -1श्री हरप्रीत सिंह अटवाल, ऐस.डी.एम.जलंधर -2श्री बलबीर राज सिंह, एस.डी.एम.शाहकोट श्री लाल विश्वास, एस.डी.एम. नकोदर मैडम पूनम सिंह, सहायक कमिश्नर (जनरल) श्री हरदीप सिंह, सहायक कमिश्नर(अंडर ट्रेनिंग) श्री ओजस्वी अलंकार, बी.डी.पी.ओज़ के इलावा अन्य विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------