जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट) : Formers Bharat Band Update : भारत बंद की काल के तहत किसानों के धरना प्रदर्शन को लेकर जालंधर की पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। Commissionerate Police के करीब 11,00 जवान शहर में सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। देश में भी इतने ही मुलाजिम सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। Commissionerate Police और SSP स्वयं सुरक्षा की कमान अपने हाथ में रखेंगे। DCP Gurmeet Singh और Jagmohan Singh शहर में और SP Manpreet Singh Dhillon देश में सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व करेंगे। दंगा रोधी दस्ते, डॉग स्क्वायड की टीम में भी शहर में तैनात होंगी। इसके अलावा Traffic Police भी हाईवे पर तैनात रहेगी।
यह भी पढ़ें : CM Order for Cabinet Meeting – पंजाब में CM का एक और बड़ा फैसला, मंत्रियाें, विधायकाें व अधिकारियाें के लिए फिक्स किया एक दिन
Formers Bharat Band Update : DCP Gurmeet Singh और SP Manpreet Singh Dhillon ने कहा कि बंद के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए Jalandhar Police पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि किसी को भी शरारत की इजाजत नहीं है। DCP Gurmeet Singh ने बताया की शहर में जहां जहां धरना लगेगा, वहां 2 ADCP और 100 से ज्यादा जवान मौके पर मौजूद रहेंगे। देश में जहां जहां पर प्रदर्शन होगा वहां पर 1 SP, 2 DSP और 100 के करीब मुलाजिम तैनात रहेंगे। सारे थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने इलाके में खुद सुरक्षा की कमान संभालें। जहां पर भी लापरवाही हुई वहां पर थाने का In-Charge जिम्मेवार होगा। पुलिस पूरी तरह से तैयार है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखी जाएगी।
यहां लगा धरना :-
पीएपी चौक, भूर मंडी, प्रतापपुरा के पास, टी प्वाइंट लोहियां खास, रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज मलसियां, बस स्टैंड मेहतपुर, बस स्टैंड अलोवाल नकोदर, आदमपुर टी प्वाइंट जीटी रोड भोगपुर, किशनगढ़ चौक आदमपुर पर लगेगा धरना।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------