जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कृषि सुधार कानूनों के विरोध में दिल्ली में धरना देने के लिए शुक्रवार को संगरूर के खनौरी से करीब 20 हजार और बठिंडा के डबवाली से 15 हजार किसान दिल्ली रवाना हो गए। डबवाली में किसानों ने हरियाणा (Haryana) पुलिस के लगाए बैरिकेड्स को तोड़ डाले। पत्थरों को सड़क से हटा दिया। किसान सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रालियों का तीन से चार किलोमीटर लंबा काफिला लेकर रवाना हुए हैं।
संगरूर के खनौरी में भी किसानों ने सड़क पर लगाए मिट्टी के ढ़ेर ट्रैक्टर लगाकर साफ कर दिए और उसके बाद हरियाणा (Haryana) में प्रवेश कर गए। संगरूर में भी 20 हजार से अधिक किसान रवाना हुए हैं। दोनों जगह हरियाणा (Haryana) पुलिस ने किसानों के काफिले को रोकने की कोशिश नहीं की।
शंभू और रामनगर बैरियर हरियाणा पुलिस ने किए सील
पटियाला में शंभू व रामनगर बैरियर को हरियाणा (Haryana) पुलिस ने फिर किया सील। वाहनों की आवाजाही बंद। पटियाला के ही अजीमगढ़ व देवीगढ़ रोड पर वाहनों की आवाजाही जारी है। वहां पुलिस ने कोई बैरिकेडिंग नहीं की है। इसके अलावा संगरूर के मूनक, मानसा के बोहा और सरदूलगढ़ में वाहनों की आवाजाही जारी है।
पटियाला में समाना से सटे हरियाणा (Haryana) के गांव अजीमगढ़ में आज हालात सामान्य हैं। पंजाब-हरियाणा (Haryana) के इस बॉर्डर पर वीरवार को हरियाणा पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग की थी जिसे किसानों ने तोड़ दिया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------