जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Farmers Protest in Punjab : गन्ने के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर किसानों का रोष प्रदर्शन शुक्रवार से शुरू होकर सोमवार को भी जारी रहेगा। अनिश्चितकालीन चल रहे धरने प्रदर्शन की वजह से National Highway तथा Railway Track पर किसानों के धरने से यातायात व्यवस्था बिगड़ चुकी है। रविवार को किसानों और पंजाब सरकार के बीच चंडीगढ़ में हुई बैठक बेनतीजा रही। इसके बाद किसानों ने सोमवार को भी Jalandhar-Delhi National Highway और Railway Track पर धरना जारी रखने का एलान कर दिया। प्रदर्शन कर रहे किसान Jalandhar-Delhi National Highway और Railway Track पर धरने पर बैठे हैं। जालंधर से ट्रेनें बंद हैं। धरने के कारण Road Route Divert किए गए हैं। जालंधर से फगवाड़ा, जालंधर से चंडीगढ़ या जालंधर से होशियारपुर जाने या वहां से जालंधर आने के लिए इन रूट्स का प्रयोग करें। ऐसा नहीं करने पर आप परेशानी में पड़ सकते हैं।
Farmers Protest in Punjab : जालंधर से फगवाड़ा :-
सवारी बसें, मीडियम, लाइट व्हीकल
वाया बस स्टैंड जालंधर रोड-सतलुज चौक-समरा चौक-66 फुटी रोड-जमशेर-जंडियाला-फगवाड़ा-फिल्लौर रूट।
कारों के लिए लाइट व्हीकल
वाया डिफेंस कालोनी-कैंट एरिया-फगवाड़ा चौक कंट पुरानी फगवाजड़ा रोड, टी प्वाइंट मैकडोनाल्ड-नैशनल हाइवे-फगवाड़ा रूट।
सवारी बसें, मीडियम, लाइट व्हीकल
वाया बीएसएफ चौक-गुरु नानकपुरा-चौगिट्टी चौक-लम्मा पिंड चौक-जंडूसिंघा-आदमपुर-मेहटीयाना, होशियारपुर-फगवाड़ा रूट।
चंडीगढ़-फगवाड़ा साइड से जालंधर आना-जाना :-
-फगवाड़ा शहर से वाया जंडियाला-जमशेर-66 फुटी रोड-समरा चौक-सतलुज चौक-बस स्टैंड जालंधर रूट।
कारों, लाइट व्हीकल
-वाया टी प्वाइंट मैकडोनाल्ड-पुरानी फगवाड़ा रोड-फगवाड़ा चौक-कैंट एरिया-डिफेंस कालोनी-बस स्टैंड जालंधर रूट।
-फगवाड़ा शहर से वाया मेहटियाना, होशियारपुर-आदमपुर-जंडूसिंघा-लम्मा पिंड चौक-पीएपी चौक-बीएसएफ चौक-बस स्टैंड जालंधर रूट।
होशियारपुर से जालंधर आना-जाना :-
-बस स्टैंड जालंधर से वाया बीएसएफ चौक-गुरु नानकपुरा-चौगिट्टी चौक-लम्मा पिंड चौक-जंडूसिंघा आदमपुर-होशियारपुर रूट।
-होशियारपुर से जालंधर शहर की तरफ आने वाला आवागमन पहले की तरह ही रुटीन मुताबिक जंडूसिंघा-रामामंडी चौक-पीएपी चौक-बीएसएफ-बस स्टैंड जालंधर आदि रूट।
Farmers Protest in Punjab : जम्मू-पठानकोट साइड से वाया जालंधर फगवाड़ा :-
इसके अलावा जम्मू-पठानकोट साइड से वाया जालंधर फगवाड़ा को आने-जाने वाले आवागमन के लिए वाया दसूहा-टांडा-भोगपुर-मेहटियाना-फगवाड़ा रूट। इसी तरह अमृतसर साइड से वाया जालंधर-फगवाड़ा को आने-जाने वाले आवागमन के लिए करतारपुर-किशनगढ़-आदमपुर-मेहटियाना, होशियारपुर-फगवाड़ा रूट का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------