जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : सोशल मीडिया में चर्चाऔं का बाज़ार हमेशा गर्म रहता है पर कौन सी बात सच है और कौन सी बात अफवाहों है यह जांच कर ही पता लगता है। इस लिए तो कहते हैं कि बिना जांचे कोई भी खबर आगे न बढाएं या उसे फार्वर्ड न करें।
ताजा मामला टिकटॉक पर पंजाबी कलाकारों की वायरल हो रही डैथ की वीडियो को लेकर सामने आ रहा है। टिकटॉक पर रविवार सुबह से हिन्दी व पंजाबी के कई कलाकारों की हार्ट अटैक से डैथ की वीडियो वायरल हो रही है। इनमें राणा रणवीर, बीनू ढिल्लों, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, कर्मजीत ढिल्लों व हार्वी संघा,सहित कई प्रसिद्द कलाकार शामिल हैं। जिसके बाद इन सबके प्रशंसकों में कॉफी रोष पाया जा रहा है।
fake tiktok newsजिसकी पड़ताल वीकैंड रिपोर्ट टीम ने शुरु की तो पाया कि ये टिकटॉक आकांउट साहिल गरेवाल (sahilgarewal890766) के नाम पर है और जिस आकाउंट से ये वीडियो पोस्ट की गई हैं वह प्रईवेट आकाउंट है जिस कारण उसे मैसेज नहीं किया जा सकता और उक्त आकाउंट धारक ने अपने एसे सभी वीडियो पर कॉमैंट भी ऑफ कर रखें हैं। इस वजह से इस आकांउट धारक से कोई संपर्क भी नहीं कर सकता। पर इस पर पोस्ट किए गए कलाकारों के वी़डियो की जब वीकैंड रिपोर्ट ने सच्चाई जानने की कोशिश की तो सारे वीडियो फेक निकले क्योंकि जिनकी मौत के बारे में लिखा गया वह सभी कलाकार जिंदा हैं।
एैसा जाहिर होता है कि ये वीडियो महज आकांउंट होल्डर ने लाईक व फलोअर बढ़ाने के लिए ही डाले हैं जोकि सरासर गलत है। इस बारे में वीकैंड रिपोर्ट ने अपने तौर पर इस आकाउंट को रिपोर्ट किया है।
वीकैंड रिपोर्ट सभी से अपील करता है कि किसी भी खबर या वीडियो को आगे भेजने से पहले जिसने खबर या वीडियो डाला है उसकी सत्यता यकीनी बना लें। अन्यथा खबर भेजने वाले अथवा आगे फर्वर्ड करने वाले पर भी कानूनी कार्यवाही हो सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------