जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- English Paper Presentation Competition : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाऊन और लोहारां ने ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक इंग्लिश पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिसमें विद्यार्थियों ने संयुक्त राष्ट्र के एसडीजी 4 गुणवत्ता शिक्षा और एसडीजी 13 जलवायु परिवर्तन पर विचारोत्तेजक पेपर प्रस्तुत किए।
English Paper Presentation Competition
1. जलवायु परिवर्तन से निपटने में शिक्षा की भूमिका
2. सतत विकास के युग में डिजिटल लर्निंग
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आलोचनात्मक सोच, सार्वजनिक भाषण और प्रभावी संचार को बढ़ावा देना था। संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य, राजीव पालीवाल, (ग्रीन मॉडल टाऊन) तथा कुमारी शालू सहगल (लोहारां) ने सार्थक कारणों के प्रति छात्रों के समर्पण की प्रशंसा की।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा –
ग्रीन मॉडल टाऊन :
प्रथम : गुरमन्नत
द्वितीय : सरगुन कौर
तृतीय : दिव्यांशी
सांत्वना: अनन्या सेठ
लोहारां :
प्रथम: दक्ष गुलाटी
द्वितीय : समीक्षा
तृतीय : मिष्टी
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------