जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : E-Girdawari Completed First District of Punjab : एक ओर सफलता प्राप्त करते हुए जालंधर निर्धारित समय -सीमा के भीतर 13.53 लाख से अधिक खसरा इंदराजों को आनलाइन करके 100% ई -गिरदावरी को पूर्ण करने वाला पहला ज़िला बन गया है। इससे सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए DC घनश्याम थोरी ने बताया कि जिले में इस कार्य को पूर्ण करने के लिए एक विशाल अभ्यास शुरू किया गया था, जिस के अंतर्गत 13,53,542 खसरा नंबर आनलाइन किये गए हैं। उन्होंने बताया कि महितपुर सब तहसील में 59540 खसरा इंदराज आनलाइन किये गए हैं।
यह भी पढ़ें : Jalandhar Development for Sports – 357.18 लाख खर्च कर तैयार किए 47 खेल के मैदान, 15 दिन में तैयार होंगे 9 और मैदान
जबकि 98,244, 1,61,865, 96,301, 1,33,767, 76,031, 1,41,764, 1,72,979, 79,388, 1,17,465, 1,04,858 और 1,10683 इंदराज क्रमवार जालंधर -2, शाहकोट, गुराया , फिल्लौर, लोहियाँ, नूरमहल, नकोदर, करतारपुर, जालंधर -1, आदमपुर और भोगपुर की तहसीलों /उप तहसीलों में किये गए हैं। प्रोजैकट पर रौशनी डालते हुए DC ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से डिजीटाईज़ेशन की दिशा में एक अन्य कदम उठाते हुए 2020 के खरीफ की फ़सल सीजन के लिए फसलों की ई -गिरदावरी करने के आदेश दिए गए थे।
E-Girdawari Completed First District of Punjab : उन्होंने कहा कि गिरदावरी एक दस्तावेज़ है, जिस में पटवारी की तरफ से मालिक के नाम, काश्तकार का नाम, ज़मीन /खसरा नंबर, क्षेत्र, ज़मीन की किस्म, खेती और ग़ैर खेती क्षेत्र, सिंचाई के साधन, फ़सल का नाम और इस की हालत, मालीया और मालीए की दर आदि साल में कम से कम दो बार दर्ज किया जाता है। DC घनश्याम थोरी ने कहा, “कई आधिकारियों को गिरदावरी को आनलाइन करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी और 100% रिकार्ड को निर्धारित समय में आनलाइन अपडेट किया गया है।”DC ने बताया कि ज़िला प्रशासन की तरफ से इस कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने को यकीनी बनाने के लिए चौबीस घंटे काम किया गया, जिससे किसान भाईचारे को रेवेन्यू रिकार्ड के डिजीटाईज़ होने से लाभ प्राप्त हो सके।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------