जालंधऱ (प्रदीप वर्मा) Dubai Theme Carnival – नकोदर रोड स्थित लायलपुर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ग्राऊंड में दुबई थीम कार्नीवाल लगा हुआ है जोकि 14 अप्रैल 2024 तक चलेगा। लोग यहां आकर दुबई का बुर्ज खलिफा, ट्विन टॉवर और लंदन ब्रिज का मज़ा तो ले ही रहे हैं साथ ही जालंधर में पहली बार बनी फिश टनल का भी खूब आनंद उठा रहे हैं। इस आयोजन में बच्चों के लिए झूले, जादूगर का शो व भूत बंगला लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
आप यहां आ पर ऊंट की सवारी करके खुद को राजस्थान की सैर जैसा अनुभव कर सकते है। हर रोज सैकड़ों लोग परिवार के साथ इस कार्नीवाल में आकर मस्ती कर रहे हैं। रोमांचकारी झूलों पर बच्चों व बड़ों को बिठाने से पहले उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाता है। वहीं खाने के सामान में भी सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है।
Dubai Theme Carnival Jalandhar
लोंगों को वंडरलैंड से ज्यादा पंसद आ रहा है जालंधर में लगा दुबई थीम कार्नीवाल, फिश टनल व बुर्ज खलिफा बने आकर्षण का केंद्रएक और बात यह कि दुबई थीम कार्नीवाल की एंट्री फीस केवल 30 रुपए है और अपनी मर्जी से टिकट लेकर आप कोई भी झूला ले सकते हैं। जबकि वंडरलैंड में आपको एक बार एंट्री के लिए 1300 रुपए ही देने पड़ेंगे। दुबई थीम कार्नीवाल में सबसे ज्यादा मध्यमवर्गीय परिवारों के सदस्य आ रहे हैं क्योंकि यहां चार्जेस काफी कम हैं इसलिए मध्यमवर्गीय परिवारों के सदस्य इसी में वंडरलैंड की मस्ती उठा रहे हैं। इसलिए अगर आपने दुबई थीम कार्नीवाल की विजिट नहीं की है तो जल्दी से परिवार के साथ प्रोग्राम बना लीजिए क्योंकि यह अब सिर्फ 14 अप्रैल 2024 तक ही हैं।
Dubai Theme Carnival Jalandhar
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------