जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Dress Code in Chintpurni Temple : जालंधर के प्रसिद्ध मां चिंतपूर्णी मंदिर स्थित माईं हीरा गेट में भी ड्रैस कोड लागू कर दिया गया है। मंदिर में छोटे कपड़े, कटी-फटी जींस, कैपरी-स्कर्ट समेत वेस्टर्न ड्रेस पहनकर आने वालों को एंट्री नहीं दी जाएगी। मंदिर में भक्तों को अब केवल मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आना होगा। यह फैसला मंदिर की कमेटी द्वारा लिया गया है।
यह भी पढ़ें : Hariyali Teej 2023 : कल है हरियाली तीज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
Dress Code in Chintpurni Temple : इससे पहले पटियाला के काली माता मंदिर, जालंधर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर, अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब में भी ड्रेस कोड लागू किया था। मंदिर के गेट पर फ्लैक्स लगाए थे।