जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : अमृतसर में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत के बाद जालंधर में भी हालात बिगड़ते दिख रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने शनिवार दोपहर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर व पंजाब हैड को पत्र भेजकर जल्द से जल्द 50 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए कहा है।
DCघनश्याम थोरी ने कहा कि जिले में कोविड के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में उनके इलाज व जिंदगी बचाने के लिए लिक्विड ऑक्सीजन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी संभव हो सके, जालंधर में यह सप्लाई पहुंचाई जाए ताकि अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मरीजों को निर्विघ्न आक्सीजन की सप्लाई की जा सके।
जिले में पहले ही कमी बता चुके DC
इससे पहले भी डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी जिले में ऑक्सीजन की कमी बता चुके हैं। उनका कहना है कि जिले में रोजाना 4 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है लेकिन यहां पर सिर्फ 2400 ही बन पा रहा है। इसे देखते हुए वो पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन को लेटर लिख चुके हैं।
पुलिस सुरक्षा भी लगाई जा चुकी
कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की मांग बढ़ती देख जिले में ऑक्सीजन प्लांट से लेकर उसकी सप्लाई में पुलिस सुरक्षा लगाई जा चुकी है। प्लांट से अस्पताल तक ऑक्सीजन की डिलीवरी के वक्त पुलिस भी वाहन के साथ रहेगी ताकि रास्ते में सप्लाई में कोई बाधा न पड़े।