जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Covid-19 Vaccination Camp : DC Ghanshyam Thori ने बताया कि ज़िला प्रशासन, जालंधर की तरफ से 25 अगस्त तक सभी स्कूल अध्यापकों को कवर करने के लिए ज़िले भर में विशेष Covid-19 Vaccination Camp लगाए जा रहे है। इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए DC ने बताया कि कम समय में सभी स्कूल अध्यापकों को कवर करने के उद्देश्य से ज़िले में 22 विशेष Camp लगाए जा रहे है । उन्होंने बताया कि यह कैंप सी.ऐच.सी. काला संगिया, आदमपुर, फ़िल्लौर, पी.ऐच.सी. बिलगा, नूरमहल, जंडियाला, वड़ा पिंड, जमशेर ख़ास, सी.ऐच.सी. करतारपुर, नकोदर, सी.ऐच.सी. लोहियाँ ख़ास, शाहकोट, महतपुर और जालंधर में लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि Vaccination पूरा किये बिना किसी को भी स्कूल की क्लासों में जाने की आज्ञा नहीं दी जायेगी। बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता और इस कार्य में किसी भी तरह की ढील के साथ सख़्ती से निपटा जायेगा। DC ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से सभी स्कूल अध्यापकों को दी गई समय सीमा तक विशाल Vaccination Campaign के द्वारा कवर करना ज़रूरी कर दिया गया है क्योंकि बच्चों की सुरक्षा चिंता का मुख्य विषय है। उन्होंने ज़िला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में Vaccination Campaign को और तेज करनेके लिए कहा ,जिससे निर्धारित समय के अंदर इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
सख़्ती के साथ पालना को यकीनी बनाने के दिए निर्देश
Covid-19 Vaccination Camp : उन्होंने Department of Education and Health को स्कूलों में सामाजिक दूरी, मास्क पहनना आदि सहित Covid-19 Protocol की सख़्ती के साथ पालना को यकीनी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य आधिकारियों को स्कूलों में Random RT -PCR Testing को यकीनी बनाने के लिए कहा जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त तक स्कूल स्टाफ का Vaccination Mission Mode में किया जायेगा। DC ने उन सभी अध्यापकों, जिन्होंने अभी तक अपना टीकाकरण पूरा नहीं किया, से अपील की कि वह इन कैंपों में जा कर टीकाकरण करवाए, जिससे सरकारी आदेशों की सख़्ती के साथ पालना को यकीनी बनाया जा सके।