एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Computer Science Sem-III Results : हंस राज महिला महाविद्यालय की एम.एस.सी. कम्प्यूटर साइंस (सेमेस्टर-3) की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। कु. दीक्षा ने 600 में से 555 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में द्वितीय तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें : Industrial Tour for Students – SD कॉलेज द्वारा ‘क्यू सर्विसेज, आईएनसी., मोहाली का औद्योगिक दौरा
Computer Science Sem-III Results : कु. प्रियंका संधू ने 542 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया। कु. अनु कुमारी ने 540 अंकों के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं, उनके अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता अरोड़ा एवं श्री अनिल भसीन भी उपस्थित थे।