जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : College Tour for Newly students : हंसराज महिला महाविद्यालय में नए सत्र 2023-24 के आगाज़ के पहले दिन नई छात्राओं को कॉलेज परिसर का टूर करवाया गया। यह टूर कॉलेज की विद्यार्थी परिषद के संरक्षण में करवाया गया। कॉलेज के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाली छात्राओं को कॉलेज का टूर करवाने का उद्देश्य था कि नई आई छात्राओं को कॉलेज के विभिन्न हिस्सों से अवगत करवाया जा सके।
कॉलेज प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने नई छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि एचएमवी का परिसर 28 एकड़ में फैला है। यहां बहुत से कोर्स चलाए जा रहे हैं। इस टूर के ज़रिए छात्राओं को उनके ब्लॉकों से परिचित करवाया गया है ताकि कक्षाएं शुरू होने पर उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत पेश न आए।
कॉलेज की डीन विद्यार्थी परिषद उर्वशी मिश्रा ने छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की पूरी टीम के साथ कॉलेज टूर करवाया व कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी। इसके अतिरिक्त अध्यापकों द्वारा छात्राओं को रोल नम्बर व टाइम टेबल भी वितरित किए गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------