जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : CM Mann Reached Jalandhar : पंजाब के CM भगवंत मान डॉ. बी.आर. अंबेडकर के जन्म दिवस और बैसाखी मौका आज जालंधर में राज्य स्तरीय समागम में पहुंचे। इस मौके पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि देने के उपरांत अपने संबोधन में भगवंत मान ने जनता को बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने के लिए कहा। यहां उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जालंधर को बहुत बड़ी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री बनाया जाएगा और डॉ. भीम. राव अंबेडकर जी के नाम पर जालंधर में एक बड़ी यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने जालंधर को स्पोर्टस हब बनाने का भी ऐलान किया।
यह भी पढ़ें : Free Electricity in Punjab – CM मान की कैबिनेट बैठक, पंजाब के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने पर हो सकता है फैसला
बाबा साहब जी का जिक्र करते उन्होंने कहा कि बाबा साहब के पास पैसे खत्म हो गए थे और उन्हें अपनी पढ़ाई विदेश में छोड़नी पड़ी थी। फिर बाद में वापिस आकर उन्होंने पैसे कमाने के उपरांत फिर विदेश जा कर पढ़ाई की। बाबा साहब के पास 6 डॉक्टर की डिग्रियां थी। बाबा साहब पिछड़े हुए लोगों और गरीबों के मसीहा थे। उन्होंने कहा कि जो लोग मशहूर हो जाते हैं, तो कई माता पिता अपने बच्चों के नाम उनके नामों पर रखने लग जाते हैं। इसी तरह उनके गांव में भी 4-5 बच्चों के नाम भीम हैं। उन्होंने कहा कि इस समय संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रही है, जिसे बचाने की जरूरत है।
CM Mann Reached Jalandhar : हमारे संविधान को हमसे ही खतरा है, जिसे बचाना है। संविधान बचेगा तो देश बचेगा। भगवंत मान ने जालंधर शहर की तारीफ करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया। पुराने दिनों को याद करते भगवंत मान ने कहा कि जालंधर को तो वैसे ही बहुत प्यार करता हूं क्योंकि एक बार घर वालों को बिना बताए दूरदर्शन पर गाना गाने आ गया था। बेशक उनसे उस समय गाना न गवाया गया पर बाद में उन्होंने दूरदर्शन में बेहद बढ़िया प्रोग्राम किए। जालंधर की हॉकी का जिक्र करते उन्होंने कहा कि जालंधर स्पोर्टस का मशहूर शहर है।
https://youtu.be/RHUTzqlDdJs
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------