कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट) : CM Announced to Shorten Security ; पंजाब के मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने आप को आम इंसान और हर पंजाबी का भाई बताते हुए कहा कि उन्होंने सरकारी कार्य प्रणाली में VIP Culture के ख़ात्मे का आधार बाँध दिया है जिससे आम लोगों को सुविधा हासिल होगी।
स. चन्नी ने अपने सुरक्षा घेरे को घटाने का ऐलान करते हुए कहा, “मैं भी आप में से एक हूं और मेरे अपने लोगों से मेरी सुरक्षा करने के लिए मुझे 1000 सुरक्षा कर्मियों की फ़ौज की ज़रूरत नहीं है।“
CM Announced to Shorten Security
आज यहाँ आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, “जब मैने अपना पद संभाला तो मुझे बताया गया कि 1000 सुरक्षा जवानों का दस्ता मेरी हिफ़ाज़त के लिए होगा।“ इसको सरकार के संसाधनों की घोर बर्बादी बताते हुए उन्होंने कहा की इस कवायद को चलाने की आज्ञा नहीं दी जा सकती क्योंकि मुझे मेरे अपने पंजाबियों से क्या नुकसान होगा, वह मुझे भी तकलीफ़ देगा क्योंकि मैं भी बाकी पंजाबियों की तरह एक साधारण मनुष्य हूं। स. चन्नी ने उनकी ज़िंदगी को ख़तरा होने के सम्बन्ध में सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से दिए गए तर्क को एक तरफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस को सुरक्षा घटाने के लिए कह दिया है।
मुझे नहीं चाहिए 2 करोड़ की कार
मुख्यमंत्री ने खुलासा करते हुए कहा कि उनको ख़ुद इस बात के बारे में जानकर हैरानी हुई कि राज्य के प्रमुख के तौर पर उनके लिए अरामदायक सफ़र के लिए कमरे जितनी महँगी कार है। इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपए है जोकि करदाताओं के पैसों से ख़रीदी गई है। स. चन्नी ने कहा कि ऐसी लग्जरी अनावश्यक है जिसकी उनको कोई इच्छा नहीं और यह फंड लोगों ख़ासकर कमज़ोर और वंचित वर्गों की भलाई के लिए ख़र्च किया जा सकता है।
वह लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे उपस्थित हैं
CM Announced to Shorten Security : मुख्यमंत्री ने आगे बोलते हुए कहा कि वह सादा रहन-सहन और उच्च विचार रखने में विश्वास रखते हैं, इसलिए वी.आई.पी. सं स्कृति हर कीमत पर ख़त्म की जायेगी। उन्होंने कहा कि वह आलीशन जीवन जीने का शौक रखने की बजाय पंजाब के लोगों की सेवा करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह यकीनी बनाने के लिए कहा कि उनके काफ़िले की गाड़ीयाँ घटाईं जाएँ। स. चन्नी ने यह भी कहा कि वह वी. आई. पी. नहीं बल्कि साधारण पंजाबी हैं और कोई भी उनको किसी भी समय मोबाइल पर कॉल कर सकता है और वह लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे उपस्थित हैं।
यह भी पढ़ें : Orders for Special Girdawari – DC ने बारिश कारण फसलों के हुए नुक्सान की स्पैशल गिरदावरी के जारी किए आदेश
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------