जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : hallmarking centers strike : उपभोगता मामलों के मंत्रालय और बीआईएस द्वारा हॉलमार्किंग उद्योग के खिलाफ लागू की गई नीतियों के विरोध में देश के सभी हॉलमार्किंग केंद्रों ने 28 सितम्बर को 24 घंटे की टूल डाउन सांकेतिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए हॉलमार्किंग एक्शन कमेटी के चेयरमैन अमृतबीर सिंह ने बताया कि नए दिशानिर्देशों के अनुसार आभूषण निर्माताओं/थोक व्यापारी के स्तर पर हॉलमार्किंग को करना आवश्यक कर दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप विनिर्माण केंद्रों के बाहर हॉलमार्किंग केंद्रों के पास काम न के बराबर रह गया है, जिससे वह बंदी की कगार पर है।
ग्राहक के पास नहीं होगा कोई विकल्प
निर्माता या थोक व्यापारी, जिनका अंतिम खरीदारों से कोई सीधा संपर्क नहीं है, उनके द्वारा गहने हॉलमार्क करना कैसे न्याय संगत हो सकता है। इस स्तिथि में गुणवत्ता संबंधी किसी भी समस्या के मामले में ग्राहक के पास अपनी शिकायतों के निवारण का कोई उचित विकल्प उपलब्ध नहीं होगा, वह खुदरा व्यापारी एवं थोक व्यापारी के बीच में फस कर रह जायेगा।
Hallmarking Centers will Strike on 28 September : हॉलमार्किंग शुल्क को बढ़ाया जाये
HUID प्रक्रिया में हॉलमार्किंग केंद्रों को अभी के हॉलमार्किंग शुल्क पर काम करना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि HUID लागू होने के बाद केंद्रों पर अतिरिक्त मशीनरी और मानव संसाधानों का बोझ बढ़ गया है, साथ ही पोर्टल द्वारा उसकी कमियों के वजह से कार्य घंटो में लगभग दुगनी बढ़ोतरी हुई है, हमारे द्वारा लगातार मांग करने के बावजूद सरकार द्वारा अभी तक कोई उचित समाधान नहीं दिया गया है, परिणामस्वरूप हमारा काम करना दुश्वार होता जा रहा है. इसलिए हमारी मांग है की हॉलमार्किंग शुल्क को कम से कम रुपए 60 किया जाए।
आभूषण उद्योग से संबंधित किसी भी जौहरी या एजेंसी को हॉलमार्किंग केंद्र खोलने की न हो अनुमति नहीं
अनिवार्य हॉलमार्किंग नियम के लागू होने के बाद कई जौहरी, सेल्फ सर्टिफिकेशन के लिए बेनामी हॉलमार्किंग केंद्र खोल रहे हैं।हॉलमार्किंग योजना शुरू करने का सरकार का अंतिम उद्देश्य ग्राहकों के हितों की रक्षा करना था। हॉलमार्किग गोल्ड वैल्यू चेन का अभिन्न अंग है और हॉलमार्किंग सेंटर ज्वैलर्स और उपभोक्ताओं के बीच थर्ड पार्टी गारंटर एजेंसी के रूप में कार्य करता है। हम मंत्रालय से इस पर बहुत गंभीरता से ध्यान देने का अनुरोध करते हैं और आभूषण उद्योग से संबंधित किसी भी जौहरी या एजेंसी को हॉलमार्किंग केंद्र खोलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि इससे योजना के पीछे का मुख्य उद्देश्य कमजोर हो जाएगा।
मांगे नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे हॉलमार्किंग केंद्र
hallmarking centers strike समिति ने कई बार मंत्रालय से संपर्क किया है लेकिन मंत्रालय ने ना तो हमारे पत्र का कोई जवाब दिया और ना ही मिलने का समय। साथ ही बीआईएस द्वारा हितधारकों के रूप में हमसे परामर्श किए बिना जारी किए गए नई एसओपी जारी की हैं। यह नई एसओपी हॉलमार्किंग केंद्रों द्वारा बिलकुल स्वीकार्य नहीं है क्योंकि इस नई एसओपी के प्रावधानों को लागू करना केंद्रों के लिए बहुत कठिन है, जिसके परिणामस्वरूप हॉलमार्किंग केंद्र को स्थायी रूप से बंद करने पर मजबूर हो सकता है। समिति सदस्यों ने यह भी कहा कि यदि बीआईएस या मंत्रालय ने हमारी मांगों का उचित समाधान नहीं किया तो सभी हॉलमार्किंग केंद्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Orders for Special Girdawari – DC ने बारिश कारण फसलों के हुए नुक्सान की स्पैशल गिरदावरी के जारी किए आदेश
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------