जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पी सी एम एस.डी. कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर के राजनीती विज्ञान विभाग द्वारा प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एंव शिक्षा शास्त्री एंव भारत के पहले केंद्रीय मंत्री श्री मौलाना अब्दुल कलम आज़ाद जी के जनम दिवस के उपलक्ष्य में 11 नवंबर को एक इंटर क्लास भाषण प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया।
जिसमें कॉलेज के अलग अलग स्ट्रीम की लगभग 30 छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में दिए गए विषय थे – राइट टू एजुकेशन एंड वीमेन एम्पावरमेंट, एजुकेशन एंड वीमेन इंटरप्रेन्योर, रोल ऑफ़ एडुकेटेड युथ इन नेशनल बिल्डिंग, प्रोफेशनल एजुकेशन एंड स्किल बेस्ड एजुकेशन, ऑनलाइन एजुकेशन इन प्रेजेंट सिनेरियो।
इन सभी विषयों पर छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में सार्वजानिक बोलने के कौशल का विकास करना एंव विचारों के आदान – प्रदान को उत्साहित करना था। इस प्रतियोगिता में बी. ए. सेमेस्टर प्रथम की कुमारी पूजा प्रथम रही। बी. ए. सेमेस्टर प्रथम की कुमारी लवलीन एंव बी. ए. सेमेस्टर तृतीय की कुमारी उमंग द्वितीय स्थान पर रहीं तथा बी. ए. सेमेस्टर पांचवें की कुमारी दिव्या तृतीय स्थान पर रही।
श्रीमती संगीता शर्मा , श्रीमती तृप्त हांडा एंव मिस संदीप कौर ने इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा जी ने छात्राओं की इस प्रतियोगिता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की प्रशंसा की एंव भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। प्राचार्य जी ने राजनीती विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर तृप्ता हांडा की इस प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए प्रशंसा की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------