जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में अपनी परंपरा को कायम रखते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी की अध्यक्षता में टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ सदस्यों द्वारा दीपावली समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का शीर्षक हैप्पी दीवाली मुस्कुराहट वाली रखा गया था।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने अपने संदेश में कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है और खुशियां हमेशा बांटने से बढ़ती हैं। इसीलिए एचएमवी यह संदेश देता है कि इस दीवाली हर कोई किसी एक चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास करे तो दीपावली सार्थक हो जाएगी। उन्होंने टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों को डीएवी मैनेजिंग कमेटी के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी व लोकल कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद की ओर से भी बधाई संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि इस बार एचएमवी के सदस्य पूर्ण रूप से स्वदेशी दीवाली मनाएंगे। स्वदेशी दिए व अन्य सामान का ही प्रयोग करेंगे तथा आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाएंगे। डीन अकादमिक डॉ. कंवलदीप कौर ने अपने संबोधन में कहा कि एचएमवी हर बार दीवाली को नए ढंग से मनाता है तथा इस बार की दीवाली स्वदेशी व मुस्कुराहट वाली है। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों व छात्राओं को बधाई दी। स्टाफ सेक्रेटरी डा. सीमा खन्ना ने भी स्टाफ को बधाई दी तथा मंगलकामना की।
नॉन टीचिंग स्टाफ का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री रवि मैनी ने ईश्वर से मंगलकामना की तथा स्टाफ को मुस्कुराहट वाली स्वदेशी दीवाली मनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी डीन व फैकल्टी अध्यक्ष उपस्थित थे। उन्होंने फैशन डिजाइन एवं फाइन आट्र्स विभाग द्वारा सजाए गए मिट्टी के दियों को जलाकर दीपावली पर्व का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन डीन स्टूडेंट वैलफेयर डॉ. अंजना भाटिया ने किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------