जालंधर/एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Celebrated International Yoga Day : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन के योग्यात्मक दिशा-निर्देशन अधीन आयुष मंत्रालय एवं 2 पंजाब (कमांडर) बटालियन, एनसीसी जालंधर के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर एन.सी.सी. ग्रुप हैडक्वार्टर जालंधर से ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आई.एस.भल्ला एवं सी.ओ.-2 पंजाब बटालियन एन.सी.सी. जालंधर से कमांडर एन.पी.एस. तूर विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : International Yoga Day Celebrate – SD कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
एन.सी.सी. के 350 कैडिट ने इस योग अभ्यास शिविर में प्रतिभागिता की। इसी अवसर पर एन.एस.एस. यूनिट से लगभग 100 वालंटियर्स ने सहभागिता कर योग अभ्यास का लाभ उठाया। समस्त योग अभ्यास योग गुरू श्री धीरज कुमार के योग्य निर्देशन में किए गए। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन सहित समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ ने योग अभ्यास के माध्यम से अपने दिन की शुरूआत की एवं योग आसन को अपने जीवन में अपनाने का प्रण भी लिया। यह भी पढ़ें : Celebrate International Yoga Day – Innocent Hearts ने गेॅट फिट डोंट क्विट की टैगलाइन के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीययोग दिवस
Celebrated International Yoga Day : प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी द्वारा योग गुरू श्री धीरज कुमार, कमांडर आई.एस. भल्ला एवं कमांडर एन.पी.एस. तूर का प्लांटर भेंट कर हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने समस्त सदस्यों को योग को अपने जीवन में अपनाने एवं इससे लाभान्वित होने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से हम अपने शारीरिक एवं मानसिक अरोग्यता को दूर कर स्वस्थ जीवन प्राप्त कर सकते हैं। समस्त कार्यक्रम को डॉ. अंजना भाटिया द्वारा सूत्राधार किया गया। यह भी पढ़ें : Summer Celebration – जालंधर वालों हो जाओ तैयार, 24 जून को वीकैंड रिपोर्ट ला रहा समर सेलीब्रेशन