जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Case Against Heart Center Doctor : महानगर में फर्जी डिग्री से इलाज करने वाले डाक्टर का पर्दाफाश हुआ है। उक्त डाक्टर डा. संजय पांडे उर्फ संजय कुमार के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। संजय फर्जी डिग्री से डाक्टर बने थे। दरअसल गुर्जेपाल नगर निवासी जसमेर सिंह की माता माता जोगिंदर कौर के इलाज में डा. पाडे द्वारा कोताही बरती गई थी।
Case Against Heart Center Doctor : इसके बाद जसमेर सिंह ने बताया था कि 16-17 अप्रैल की रात को जालंधर हार्ट सैंटर के सी.आई.सी.यू. में दाखिल थी और उस वक्त जो मैडीकल ऑफिसर संजीव कुमार उनका इलाज कर रहा था, उसके पास बी.ए.एम.एस. की जो डिग्री है वह जाली है। आरटीआई के माध्यम से जानकारी मिली है कि डा. संजय पांडे की डिग्री फर्जी है। जिस हार्ट सेंटर में डा. पांडे काम कर रहे थे वो फुटबाल चाैक के पास है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------