जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : हंसराज महिला महाविद्यालय में 10 जून से नवंबर 2021 बैच के लिए सीए कोचिंग क्लासेस (CA Coaching Classes) शुरू की जा रही हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि कोचिंग के पिछले सभी बैचों में एचएमवी का नतीजा शानदार रहा है। इस कोर्स के रिसोर्स पर्सन सीए (CA) सोनिया तथा मनीषा चावला होंगे।
प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने फैकल्टी को इस कोर्स की सफलता के लिए बधाई दी। कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ. सीमा खन्ना ने कहा कि पिछले कई वर्षों से सीए कोचिंग का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा है। एचएमवी में सभी फाऊंडेशन विषयों की कोचिंग दी जा रही है। यह लड़के व लड़कियों दोनों के लिए ओपन है।
दूसरे शहरों के विद्यार्थी भी ऑनलाइन के माध्यम से इस कोचिंग का लाभ ले सकते हैं। पिछले साल ऑनलाइन माध्यम तथा मॉक टैस्ट के माध्यम से बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिले। एचएमवी सीए कोचिंग को इंस्टीट्यूट इंडिया, नई दिल्ली की मान्यता प्राप्त है। कोचिंग लेने के इच्छुक विद्यार्थी कॉलेज प्रशासन से सपर्क कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------