
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Boards in Punjabi Language : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा पंजाबी मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत उच्च शिक्षा एवं भाषा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज सरकारी और निजी संस्थानो के बोर्ड पंजाबी भाषा में लगाने की शुरूआत की। पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल साइंसेज (पिम्स) और सुपर कर्मिका स्वीट्स के नाम वाले बोर्ड पंजाबी भाषा में लगवाते मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार भाषाओं के विकास के साथ-साथ पंजाबी मातृभाषा को उचित सम्मान देने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।
यह भी पढ़ें : Action on Illegal Colony : सरकार को करोड़ों का चूना लगाकर, सोफी पिंड के नज़दीक बनाई जा रही अवैध कॉलोनी पर निगम ने चलाई डिच्च
उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी/निजी संस्थाओं के बोर्डों में पंजाबी भाषा को प्रमुखता देने के आमंत्रण के तहत आज यहां यह बोर्ड शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस तक राज्य भर में पंजाबी भाषा को पहल देने वाले हर बोर्ड का अवलोकन किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि हाल ही में भाषा विभाग द्वारा मनाए गए ‘पंजाबी महीने’ के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी बोर्डों पर पंजाबी भाषा को पहल देने की घोषणा की थी।
Boards in Punjabi Language : उन्होंने कहा कि अन्य भाषाओं का भी सम्मान करते हुए पंजाबी के बाद बोर्ड पर कोई अन्य भाषा लिखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि पंजाब के कोने-कोने में पंजाबी मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी, सतनाम माणक, दीपक बाली, लखविंदर सिंह जौहल सहित अन्य हस्तियां मौजूद रही।
आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है
https://t.me/weekendreport
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




