जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : BJP Statment After a Year of AAP Govt : आम आदमी पार्टी की भगवंत मान के नेतृत्व मे चलनी वाली पंजाब सरकार का एक साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री ने तीखा हमला बोलते हुए कहा आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार मे एक साल कत्लेआम,गोलीबारी,रंगदारी के नाम रहा है। इस एक साल मे गैंगस्टर कुल्चर को बढ़ावा देकर पंजाब के व्यापारीओ व गायकों से रंगदारी लेने के लिए,खिलाड़ियों को डराने के लिए हत्या,पुलिस थाने पर क़ब्ज़ा मन्दिर पर हमला व थाने पर आर.पी.जी अटैक तक पंजाब विरोधी विचारधारा के लोगो ने साज़िशन सरकार की शह पर करवाये है।
यह भी पढ़ें : Ravi Chowdhary New Assistant Secretary : भारतवंशी रवि चौधरी बने अमेरिकी एयरफोर्स के असिस्टेंट सेक्रेटरी
BJP Statment After a Year of AAP Govt : इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारियों व किसानों को अपने अधिकार लेने के लिए पुलिस की लाठिया भी पंजाब सरकार की तानाशाही नीतियों के चलते खानी पड़ी है।सरीन ने अंत मे बोला की पंजाब सरकार के भ्रष्टाचार व फेल क़ानून व्यवस्था के चलते व्यापारी पंजाब से पलायन करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर अपने कारोबार वहा लेकर जा रहे है क्युकी भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार मे गुंडागर्दी,क़त्लेआम,जबरन वसूली गैंगस्टर कल्चर की कमर पूरी तरह उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस ने तोड़दी है।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------