जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : BJP Protest Against Govt : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा स्थानीय कंपनी बाग़ चौक में युवा मोर्चा जिला प्रधान पंकज जुल्का की अगुवाई में सैकड़ों युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार की घटिया कार्यप्रणाली और राज्य मे तेजी से पैर पसार रहे अराजकता के माहौल के खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला फूक कर प्रचंड रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर ज़िला महामंत्री अशोक सरीन विशेष रुप से इस कार्यक्रम में पहुंचे। सैंकड़ो की संख्या मे आये सभी नौजवानो मे पंजाब की आधारहीन आप सरकार के विरूद्ध रोष चरम सीमा पर था। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की(एडवोकेट) ने सफल प्रदर्शन के लिए युवा मोर्चा प्रधान जुल्का व उनकी टीम को बधाई देकर बोला कि पंजाब की आप सरकार विकास के नाम पर केवल पूरे प्रदेश में अराजकता और अशांति फैला रही है।
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi change look : राहुल गांधी ने छोड़ा भारत जोड़ो यात्रा वाला लुक
क्यूकी देश और दुनिया में लोहा मनवाने वाला पंजाब ड्रग माफिया और भ्रष्टाचार के कारण बर्बाद हो रहा है।आज पंजाब की भगवंत मान सरकार आने से आज हर पंजाबी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है और आप सरकार के शासन में पंजाब में अपराध दर लगातार बढ़ने के साथ-साथ अपराधियों में क़ानून का खौफ गायब होता जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से माँग की है कि पंजाब में अराजकता फैलाने वाले शरारती गुंडा तत्वों पर कड़ी करवाई होनी चाहिये।उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिये हर रोज पंजाबियों के साथ झूठे वायदे कर रही है,जो अब बर्दाश्त नही होंगे।क्यूकी पंजाब मे विकास नही अराजकता की राह पर भगवंत मान सरकार बढ़ रही है।
BJP Protest Against Govt : इस अवसर पर पंकज जुल्का ने कहा कि पंजाब में सरकार की जनविरोधी नीतियों से गुंडा तत्त्व सरेआम कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे है।उन्होंने कड़े शब्दों में वर्तमान समय में पंजाब की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था की निंदा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार के इस रवैये से आम जनता दुःखी है तथा भाजपा युवा कार्यकर्ता सरकार की इन नीतियों के खिलाफ आने वाले समय मे संघर्ष को और तेज़ करेंगे।उन्होंने कहा कि पंजाब की आप सरकार हर कसौटी पर विफल साबित हुई है।इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज जुल्का,ज़िला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन,संजीव शर्मा,सूर्या मिश्रा,अंकुश महाजन, विनीश ,सुधीर अहीर,चरनजोत सिंह, सोनू सहोता,मनप्रीत कलेर,डैमोंड भंडारी,तरुण अरोड़ा,करण सिधू, वरुण दुबे,अभी सिक्का,दिनेश शर्मा,गौरव राय,अर्जुन त्रेहन, जस्सा रंगरिया,संतोष बलानी,संजीत, रवि,सांसी कुलदीप सोनू ,मोनु अमित,अरविंद, रोहित ठाकुर,विकास शारदा,यजीति,हरजिंदर बाबू,सकूल महाजन आदि उपस्थित थे।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------