जालंधर छावनी (वीकैंड रिपोर्ट): बनारसी दास आर्या कॉलेज की छात्रा परमवीर कौर ने गुरू नानक देव विश्वविद्यालय द्वारा नवंबर/दिसंबर 2019 में आयोजित बी. कॉम समैस्टर पांच की परीक्षा में 350 में से 253 अंक प्राप्त कर कॉलेज व अपने माता पिता का नाम रौशन किया।
प्रिंसिपल डा. सरिता वर्मा ने परमवीर कौर की इस उपलब्धि पर कामर्स विभाग को बधाई दी तथा भविष्य में भी इस प्रकार की सफलता प्राप्ति की शुभकामनाएं दी।
B.D. Arya College daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news her name in university jalandhar news news from india news from punjab punjab news student brightens weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport