जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Attack on Vande Bharat Express : जालंधर के सुच्ची पिंड रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। घटना को गंभीरता से लिया गया और रेलवे पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई। बताया गया है कि पत्थर ट्रेन पर नहीं लगे और हादसा टल गया। घटना मंगलवार शाम करीब सात बजे की है।
ट्रेन नं. 22440 दोपहर 2:55 बजे माता वैष्णो देवी से नई दिल्ली की ओर रवाना हुई। ट्रेन शाम साढ़े पांच बजे पठानकोट से चलकर लुधियाना की ओर जा रही थी। इसी वक्त सुबह करीब 7 बजे जालंधर के सुच्ची पिंड स्टेशन पर ट्रेन पर पथराव की कोशिश की गई।
Attack on Vande Bharat Express :
रेलवे पुलिस द्वारा इस संबंध में आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। आरोपियों की सी.सी.टी.वी. फुटेज जुटाने को लेकर कार्रवाई शुरू हो चुकी है, विभागीय अधिकारियों का कहना है आरोपी बच नहीं पाएंगे। इससे प्रतीत हो रहा है कि ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने वाले लोग सक्रिय हो चुके हैं ताकि समाज में अराजगता फैलाई जा सके, लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारी इस तरह के लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------