जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Architect Meet Organised : यहां के स्थानीय रेस्ट्रोरेंट में wudlay ply की तरफ से एक शाम Wudlay प्लाई के नाम का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर आर्किटेक्ट के साथ यूवा आर्किटेक्ट ने भी शिरकत की। खास आकर्षण रहा लाइव म्यूजिक जिसका आर्किटेक्ट ने खास लुत्फ उठाया।
कंपनी के RSM प्रेम कुमार और ABM नवजीत संधू ने कंपनी और प्रोडक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि पंजाब में दीमक की खास दिक्कत है और ज्यादातर ग्राहकों की पहली पसंद टर्माइट प्रूफ प्लाई होती है जिस पर अक्सर बड़े ब्रांड भी आनाकानी करते हैं या प्रीमियम क्वालिटी पर ही दी जाती है पर वुडले का हर प्रोडक्ट 100% termite proof होता है और वो भी लिखित।
Architect Meet Organised : खासतौर पर Wudlay Firefox के बारे में जानकारी देते हुए दावा किया गया कि इस प्लाई का पंजाब में भविष्य ऐसी प्लाई का ही है जो आग से भी सुरक्षा प्रदान करता है और आर्किटेक्ट को अपने ग्राहकों को भी इसके प्रति सचेत करते रहना चाइए। आर्किटेक्ट दविंदर भारद्वाज, दिलबाग सिंह ( आकार) , आर्किटिक राजेश चौधरी, हरप्रीत सिंह और गगनपाल सिंह सहित गणमान्य आर्किटेक्ट ने शिरकत की। WUDLAY प्लाई के स्थानीय डीलर JMC प्लाईवुड ने कंपनी के प्रेडिक्ट की वारंटी और उपलब्धता के बारे में जानकारी भी दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------