जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : कई दिनों से फरार चल रहे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की खबर है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह ने मोगा के गांव रोडे आत्म समर्पण किया है। ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखी अमृतपाल सिंह पिछले करीब 36 दिनों से फरार चल रहे थे। हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि अमृतपाल ने अपने आत्म समर्पण के लिए कई बार वीडियो संदेश भी भेजें थे। मोगा के गांव रोडे खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाले का पैतृक गांव है।
गिरफ्तारी से पहले ही पुलिस अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर एनएसऐ (राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट) लगा चुकी है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह को बठिंडा की जेल से बाय एयर असम की डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट किया जाएगा।
आपको बता दें कि 18 मार्च को ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखी अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जालंधर के मैहतपुर में बड़ी कार्रवाई की थी जहां से अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पिछले लगभग 36 दिनों से अमृतपाल सिंह लगातार अपने ठिकानों को बदल रहा था। अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस, काउंटर इंटेलिजेंस सहित राज्य व देश की खुफिया एजेंसियां लगी हुई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------