जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) :- Ambulance Stuck in Jalandhar : बारिशों के दिनों में आमतौर पर भरे रहने वाला दौमोरिया पुल रविवार को हुई बारिश के कारण पूरी तरह से भर गया। पूरी तरह से पानी से भरे इस पुल के बीच में से एक एंबुलेंस चालक ने एंबुलेंस निकालने की कोशिश की। जब एंबुलेंस पुल के बीच में पहुंची तो पानी ज्यादा होने के कारण बंद पड़ गई। एंबुलेंस चालक की लाख कोशिश के बाद भी एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई, जिसके बाद एक ट्रक चालक ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आखिर एंबुलेंस को पानी से बाहर निकाला।
Ambulance Stuck in Jalandhar : पानी से भरे इस पुल में एंबुलेंस ले जाने के बारे में जब चालक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्दी जाने के चक्कर में वह पुल के नीचे एंबुलेंस को ले आए। जब एंबुलेंस चालक से पूछा गया कि सभी को पता है कि बारिश के दिनों में इस पुल के नीचे से निकलना कितना खतरनाक हो सकता है। इसके बावजूद यह रास्ता क्यों चुना तो एंबुलेंस चालक के पास इसका कोई जवाब नहीं था। फिलहाल एक ट्रक चालक की वजह से एंबुलेंस को बाहर निकाला गया व एंबुलेंस अपने गंतव्य को रवाना हो पाई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------