जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Ajay khosla 295A Case : भगवान राम पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले अजय खोसला पर जब से केस दर्ज हुआ है तभी से उनकी गतिविधियों और तीखी बयानबाजी पर थोड़ा विराम लग गया है। यह विराम अंदरखाते बैठकों का रूप धारण कर चुका है और किसी न किसी रूप में समझाैते की राह पकड़ चुका है। इसी राह पर हुई बैठकों में से एक बैठक दो दिन पहले हुई। इस बैठक की तस्वीर में आपको राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ आपको अजय खोसला भी नजर आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Issue of Beef Factory : धोगड़ी रोड पर पकड़ी गौ मांस की फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार करे पुलिस : राष्ट्रीय एकता दल
अब यह बैठक क्यों हुई कैसे हुई कहां हुई इसका तो पता नहीं लेकिन अंदरखाते इस बात ने जोर पकड़ लिया है कि क्या अजय खोसला डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं। दरअसल कहीं न कहीं अजय खोसला के समर्थकों के मन में यह बात आनी शुरू हो गई है कि ईसाई भाईचारे ने उनका साथ छोड़ दिया है। ईसाई भाईचारे ने न तो उनके समर्थन में बैठकें की और न ही प्रशासन से कोई बात की। अब कहीं ऐसा तो नहीं है कि ईसाई नेताओं ने अजय खोसला का प्रयोग करके अकेले छोड़ दिया।
Ajay khosla 295A Case : वहीं आरएसएस पदाधिकारी डा. सतीश शर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले में आरएसएस की न कोई भूमिका है और न ही इस पर कोई टिप्पणी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पंजाब बंद से 2 दिन पहले वाल्मीकिन टाइगर फोर्स के प्रधान अजय खोसला की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने भगवान श्रीराम और हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोले थे। इस वीडियो के बाद खोसला के खिलाफ बस्ती बावा खेल मेंं 295 ए समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------