जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Accident in Jalandhar : जालंधर में भयंकर हादसा हुआ। अमन नगर में तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने पहले तो एक्टिवा को टक्कर मारी और व्यक्ति को रौंदने के बाद सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा सवार महिला की मौत हो गई है, जबकि उस व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया है। यह गाड़ी सोढल एरिया में भी बच्चों को टक्कर मार कर भागी थी। लोगों की मदद से कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : Indore Bawadi Accident : मलबे से भरी जा रही है बावड़ी, रामनवमी वाले हादसे के बाद कार्रवाई तेज
Accident in Jalandhar : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घटना की छानबीन में जुट गई है। SHO संजीव कुमार ने पुष्टि कर दी है कि बाइक सवार महिला की मौत हो गई है। मृतका की पहचान वंदना निवासी न्यू हरगोबिंद नगर के रूप में हुई है। हादसे में वंदना की 5 वर्षीय बच्ची को भी चोट आई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------