जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : AAP Candidate in Trouble सैंट्रल से आप उम्मीदवार रमन अरोड़ा की मुसीबते थमने का नाम नहीं ले रहीं है। कोर्ट नें रमन अरोड़ा की अग्रिम जमानत याचिका को खरिज कर दी है। दूसरी और सोमवार को आप के पुराने साथी व सैंट्रल सीट से प्रबल दावेदारों को भी मनाने की कोशिश विफल रही। जिस करण सैंट्रल सीट से आम आदमी का साथ रमन अरोड़ा को मिलता नजर नहीं आ रहा है।
सोमवार को रमन अरोड़ा की जमानत याचिका कोर्ट ने रद्द कर दी जिसके बाद रमन अरोड़ा को अब हाई कोर्ट की शरण में जाना पड़ेगा। अगर इससे पहले रमन अरोड़ा पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर लेती है तो उसकी गिरफ्तारी निशचित है। ऐसे रमन अरोड़ा की उम्मीदवारी भी खतरे में नज़र आ रही है। आपको बता दें कि महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने के कारण रमन अरोड़ा अब बचते फिर रहे हैं। भले ही अरोड़ा कुछ मीडिया कर्मीयों को से पैसे के दम् पर अपने पक्ष में खबरें लगवा रहे हैं पर सच्चाई किसी से छुपी नहीं है। रमन अरोड़ा की राह में अभी कई मुसीबतें बाकी है।
AAP Candidate in Trouble : महिला आयोग ले सकता है संज्ञान
अरोड़ा की वायरल वीडियो उसके लिए मुसिबत का कारण बन सकती है। अभी तक महिला आयोग ने इस पर नोटिस नहीं लिया है। अगर महिला आयोग इस पर नोटिस लेकर कार्यवाही के लिए निर्देश देती है तो पुलिस को भी अरोड़ा तुरंत गिरफ्तार करना होगा। ऐसे में अरोड़ा को एकमात्र हाईकोर्ट से मिलने वाली अग्रिम जमानत का ही सहारा है। दूसरी ओर महिलाओं का कहना है कि जिस व्यक्ति को बोलने की भी अक्ल नहीं है हम उसे अपना विधायक कैसे चुन सकते हैं। सैंट्रल ईलाके की महिलाओं ने कहा कि अगर वह हमारे पास वोट मांगने आया तो हम उसे अपने मौहल्ले में घुसने भी नहीं देंगे।
डॉ संजीव शर्मा का इस्तीफा पड़ेगा भारी
AAP Candidate in Trouble रमन अरोड़ा का विरोध तो टिकट मिलते ही होना शुरु हो गया था पर अब आप के टकसाली वर्करों द्वारा खुल कर सामने आने से रमन अरोड़ा की मुश्किलें ओर बढ़ जाएंगीं। रमन अरोड़ा को आप के टकसाली वर्करों का साथ नहीं मिलेगा। गत दिवस डॉ शर्मा नें अपने साथीयों सहित आप को अलविदा कह दिया है। जिसके बाद आप का सैंट्रल में आधार लगभग खत्म होने की कगार पर आ गया है। लोग आप की नीतियों से खफा हैं जिसका खामियाजा रमन अरोड़ा को भुगतना पड़ेगा।
AAP Candidate in Trouble
पहले भी नोट बांटने को लेकर चर्चा में आ चुके हैं आप उम्मीदवार
इससे पहले होटल के बेसमेंट में मीडिया कर्मीयों को नोट बांटने को लेकर भी आप उम्मीदवार ने खासी चर्चा बटोरी थी। हालांकि ये सरासर चुनाव आचार सहिंता का उल्घन था पर आप उम्मीदवार अपनी अच्छी किसमत की वजह से बच गए। पर कोर्ट से बैल के मामले में इनकी किसमत ने साथ नहीं दिया।
Violation of Code – जालंधर के इस होटल में प्रत्याशी के कारिंदे बांट रहे हैं 2-2 हजार रुपए, आप भी पहुंचिए
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------