जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): शहर के भार्गेव कैंप थाना क्षेत्र के तहत आते काशिनगर में सड़क पर अर्धजली हालत में एक युवक मिला है। युवक को देर रात सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे निजी अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है।
युवक की पहचान दीपक कुमार निवासी काशिनगर के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि करीब 1 महीना पहले दीपक की कोर्ट मैरिज (Court marriage) हुई थी, जिसके बाद उसकी पत्नी कुछ दिन तो उनके घर रही लेकिन उसके बाद मायके चली गई। कुछ दिनों से उसने फोन पर भी दीपक के साथ बात करना बंद कर दिया था। दीपक की मां कांता देवी का कहना था कि बुधवार शाम को दीपक को किसी का फोन आया कि जिसके बाद वह यह कह कर घर से चला गया कि वह ससुराल जा रहा है। देर रात तक जब वह वापिस नहीं आया तो वह खुद उसे तलाशने निकली लेकिन कुछ ही दूरी पर सड़क पर दीपक अर्धजली हालत में मिला, जिसके बाद उसने तुरंत लोगों के सहयोग से एंबुलैंस बुलाकर दीपक को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। बताया जा रहा है कि दीपक की हालत बेहद गंभीर है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------