जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस के बैचलर ऑफ फाइन आर्टस (बीएफए) के 16 विद्यार्थी तथा बीएफए और फाइन आर्टस विभाग के 5 प्राध्यापक अपनी श्रेष्ठ कलाकृतियों के लिए इंडियन एकैडमी ऑफ फाइन आर्टस अमृतसर द्वारा 2020 में लगाई जाने वाली एगजीबीशन के लिए चयनित किए गए हैं।
कॉलेज प्राचार्या डा. सुचारिता शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों और प्रध्यापक गणों को बधाई देते हुए भविष्य में कला के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बीएफए विभाग के 16 विद्यार्थियों के चयन के लिए विभागाध्यक्ष अनिल गुप्ता के प्रयासों के भरपूर सराहना की। एगजीबीशन के लिए चयनित विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं।
1. पंकज सिंह बीएफए 8वां स्मैस्टर आयल कैनवस
2. भावना आनंद उपरोक्त फोटोग्राफी
3. किरणप्रीत कौर उपरोक्त फोटोग्राफी
4. पीयूष उपरोक्त फोटोग्राफी
5. रोमिल कुमार उपरोक्त डिजिटल पेंटिंग
6. वत्सला शर्मा उपरोक्त डिजिटल पेंटिंग
7. मनप्रीत सिंह उपरोक्त सीमेंट स्कल्पचर
8. प्रीत प्रभजोत कौर बीएफए 6ठा स्मैस्टर वुड कट प्रिंट ऑन पेपर
9. दीक्षा टांगरी उपरोक्त ऑयल ऑन कैनवस
10. हर्षित भल्ला उपरोक्त डिजिटल ऑर्ट
11. कुंज अरोड़ा उपरोक्त फोटोग्राफी
12. अदिति अग्रवाल उपरोक्त फोटोग्राफी
ृ13. चारू बीएफए 4था स्मैस्टर वॉटर कॅलर
14. कीर्ति सोढी उपरोक्त फोटोग्राफी
15. सुमिंदर कौर बाीएफए 2रा स्मैस्टर एक्रैलिक एंड इंक
16. प्रभसिमृत बाीएफए 2रा स्मैस्टर एक्रैलिक एंड इंक
प्राध्यापक
1. अनिल गुप्ता फोटोग्राफी बीएफए
2. डा. जीवन कुमारी एक्रैलिक पेंटिंग फाइन आर्टस विभाग
3. मोहिंदर कुमार मुस्तंग वुड एंड मेटल स्कल्पचर स्कल्पचर विभाग
4. मनोज कुमार ऑयल पेंटिंग बीएफए
5. अमनदीप कौर पेंसिल पोट्रेट फाइन ऑर्टस
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------