न्यूयार्क (वीकैंड रिपोर्ट)– US Winter Storm : अमेरिका में माैसम का कहर जारी है। इसी कहर के कारण कई लोग माैत का शिकार हो गए। बर्फीले तूफान ने तीन भारतीयों की जिंदगी लील ली। ये तीनों अमेरिका के एरिजोना में जमी हुई झील पर चलने के दौरान बर्फ टूटने से ठंडे पानी में गिर गए थे। ये हादसा एरिजोना की कोकोनिनो काउंटी की वुड्स केनन झील पर 26 दिसंबर की शाम को हुआ था।
यह भी पढ़ें : US Bomb Cyclone Update : बर्फीले तूफान से 38 लोगों की मौत, गाड़ियों में भी मिल रहे शव
US Winter Storm : स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शवों को खोज निकाला। मृतकों के नाम नारायण मुद्दाना (49) और गोकुल मेदीसेती (47) और हरिथा मुद्दाना हैं। अमेरिका में क्रिसमस के दौरान आए बर्फीले दूफान से देश के करीब 20 करोड़ लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। 49 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कनाडा में भी चार लोगों की जान जा चुकी है। तूफान का असर मेक्सिको तक देखने में आ रहा है। यहां मरीजों तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रही हैं और कई शहरों में बिजली तक गुल है। सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क और मोटाना जैसे शहर है जहां तापमान मायनस 45 डिग्री तक पहुंच गया है।