अमेरिका (वीकैंड रिपोर्ट)- US Bomb Cyclone Update : अमेरिका में आए बर्फीले तूफान में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच न्यूयॉर्क में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि मैं उन लोगों का दर्द महसूस कर सकता हूं जिन्होंने इस हफ्ते अपने परिवार को खोया है। वहां लगातार खराब हो रहे हालातों से निपटने के लिए सरकार मदद करेगी। न्यूयॉर्क में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : Weather Update in Delhi : कोहरे का कहर जारी, दिल्ली में दृश्यता कम, लोग परेशान
US Bomb Cyclone Update : कई इलाकों में 40 इंच तक बर्फ जमी हुई है। कई जगहों पर तो गाड़ियों से लाश मिल रही हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में लोगों की लाशें मिलती जा रही हैं। कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वो घरों में ही रहें। एमेरजेंसी सर्विसेज को गाड़ियों में शव मिल रहे हैं। कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।