नोएडा (वीकैंड रिपोर्ट)- Woman Thrashes Maid in Lift : नोएडा की सोसाइटियों के वीडियोज वायरल होते रहते हैं।अधिकतर वीडियोज मारपीट के होते हैं लेकिन हर वीडियो समाज के सामने कुछ लोगों का क्रूर चेहरा जरूर ला देता है। जैसे कि हाइराइज सोसायटी में नौकरानी के साथ लिफ्ट में मारपीट की वीडियो वायरल हुई है। इस घटना में एक महिला घरेलू काम करने वाली लड़की को जबरन घसीटते नजर आ रही है। नौकरानी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मारपीट का आरोप शेफाली कौल नाम की महिला पर है।
Woman Thrashes Maid in Lift : उसने 20 साल की युवती अनीता को अपने यहां 24 घंटे के एग्रीमेंट पर घरेलू काम करने के लिए रखा था। अनीता ने बताया कि शेफाली दिन-रात घर का काम कराती और मारती भी। जब भी अनीता घर जाने की कोशिश करती तो उसकी पिटाई करती। नौकरानी का आरोप है कि 6 महीने से उसे बंधक बनाकर रखा है। जब वो फ्लैट से जाने की जिद्द करती है तो महिला उसे पीटती दिख रही है। अनिता के शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले हैं। यह वीडियो 26 सेकेंड का है।
घर में काम करने वाली महिला के साथ बदतमीज़ी करती एक औरत CCTV में हुई कैद। बताया जा रहा है कि अपनी maid को ज़बरदस्ती काम करने के लिए घर ले जा रही थी महिला।
वीडियो #Noida की Cleo County society का बताया जा रहा है… इस मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है। pic.twitter.com/5EWGmwpzYe
— Neharika Sharma (@neharikasharmaa) December 27, 2022
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------